Wazoo ki fazeelat ahadees ki roshani me
*(1)* हजरत अबू मालिक अश्अरी रजियल्लाहु तआला अनहु ने कहा कि रसूले करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि सफाई सुथराइ आधा ईमान है ।
*(मुस्लिम शरीफ)*
*(2)* हजरते उसमान रजियल्लाहु तआला अनहु ने कहा कि सरकारे अकदस सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया
कि जो शख्स वुजू करे और अच्छा वुजू करे तो उसके गुनाह उस के बदन से निकल जाते हैं यहां तक कि उसके नाखुनों के नीचे से भी निकल जाते हैं ।
*(बुखारी मुस्लिम)*
*(3)* हजरते सईद इब्ने जैद रजियल्लाहु तआला अनहु ने
कहा कि रसूले करीम अलैहिस्सलातु वत्तस्लीम ने फरमाया कि जिस
ने बुजू के शुरु में बिस्मिल्लाह न पढ़ी उस का बुजू पूरा नहीं
*(तिरमिजी)*
*(4)* हजरते अबू हुरैरा रजियल्लाहु तआला अनहु ने कहा कि हुजूर अलैहिस्सलातु वस्सलाम ने फरमाया कि जब कपड़ा पहनो या । वुजू करो तो अपने दाहिने से शुरु करो
*(अबू दाऊद)*
*(5)* हजरते उसमान रजियल्लाहु तआला अनहु ने फरमाया।कि रसूले करीम अलैहिस्सलातु वस्सलाम ने तीन-तीन मरतबा वुजू किया और फरमाया कि यह मेरा और मुझ से पहले जो नबी थे उन का है
*( मिशकात)*
*(6)* हज़रते आइशा रजियल्लाहु तआला अनहा ने कहा सरकारे अकदस सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया मिस्बाक मुंह को पाक करने वाली और परवरदिगार को राजी
करने वाली चीज है ।
*(मिशकात)*
*(7)* हजरते अबू हुरैरा रजियल्लाहु तआला अनहु ने कहा कि रसूल अलैहिस्सलातु बतस्लीम ने फरमाया कि अगर मैं अपनी
उम्मत के लिए मुश्किल न समझता तो उन्हें हुक्म देता कि वह इशा की नमाज देर से पढ़ें और हर नमाज के लिए मिस्वाफ करें-
*(बुखारी-मुस्लिम)*
Comments
Post a Comment